Big shock to K. Kavitha in Delhi Liquor Case, K. Kavitha on 7 days ED remand, K. Kavitha on ED remand in Delhi Liquor Case, Court sent K. Kavitha on 7 days ED remand, K. Kavitha arreste in Delhi Liquor Case, Delhi liquor policy case, K. Kavitha arrested in Delhi Liquor Case, K. Kavitha
Table of Contents
K. Kavitha on ED remand in Delhi Liquor Case: Delhi Liquor Case में के. कविता को कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा
K. Kavitha on 7 days ED remand: K. Kavitha ने राउज एवेन्यू कोर्ट में इसगिरफ्तारी को अवैध बताया था. वहीं, उनके वकील ने कोर्ट के सामने दलील दी थी कि कविता की तबीयत ठीक नहीं है, बीपी हाई है और हृदय गति भी सामान्य नहीं है.
15 मार्च को ईडी ने बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी K. Kavitha को गिरफ्तार किया था। उन्हें दिल्ली शराब कांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा ईडी ने उनके कई ठिकानों की तलाशी भी ली थी. उसे हिरासत में दिल्ली लाया गया है. आज उनकी जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने कविता को 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने कोर्ट में K. Kavitha की 10 दिन की हिरासत मांगी थी. आज इसी मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को भी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 15 हजार रुपये के मुचलके और 1 लाख रुपये की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी गई है.
हरियाणा के रेवाड़ी में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा, 100 से अधिक कर्मचारी बुरी तरह घायल
वकील के मुताबिक, कविता का बीपी हाई है
K. Kavitha ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया था. राउज एवेन्यू कोर्ट में के. कविता की तरफ से उनके ऐडवोकेट विक्रम चौधरी पेश हुए. उन्होंने अपनी दलील पेश करते हुए कहा कि K. Kavitha की तबीयत ठीक नहीं है और उनका बीपी हाई है और हृदय गति भी असामान्य है. विक्रम चौधरी ने कोर्ट को आगे बताया कि कविता को सुबह 3 बजे तक इंजेक्शन लगाया गया था.
इससे पहले भी K. Kavitha ईडी के सामने हो चुकी हैं पेश
विक्रम चौधरी ने कहा, कि इस केस को लेकर सितंबर 2023 में सुनवाई हुई थी. ईडी ने समन जारी किया था. उन्होंने यह भी कहा कि K. Kavitha तीन बार ईडी के सामने पेश हो चुकी हैं।
- CAA के द्वरा प्राप्त करनी है भारत की नागरिकता? ये है आधिकारिक वेबसाइट
- उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, तारीख तय
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दान कर दिया अपना प्लॉट, जानें किस काम के लिए बनेगी स्पेशल बिल्डिंग
- क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
- रिलायंस कंपनी मार्च में लांच करेगी भारतजीपीटी, जानें इस AI मॉडल के बारे में
2 thoughts on “Delhi Liquor Case में के. कविता को कोर्ट ने 7 दिन की ED रिमांड पर भेजा”