Noida Police interrogate Elvish Yadav? / Elvish Yadav / Elvish Yadav case / Elvish Yadav rave party / Elvish Yadav controversy / Bigg Boss Ott 2 winner / Bigg Boss Ott 2 winner Elvish Yadav / Famous YouTuber Elvish Yadav / Noida Police interrogated Elvish Yadav? / Police interrogated Elvish Yadav? / snake venom case
Table of Contents
Noida Police interrogate Elvish Yadav?: नोएडा पुलिस ने की Elvish Yadav से घंटों पूछताछ, सांपों की तस्करी केस में किये सवाल-जवाब
मशहूर यूट्यूबर तथा बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर Elvish Yadav इन दिनों कुछ गलत कारणों से चर्चा में हैं. अभी हाल ही में रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के केस में उन पर FIR दर्ज की गई. नोएडा पुलिस ने नोटिस जारी कर, उनसे पूछताछ की.
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर (Bigg Boss Ott 2 winner) एल्विश यादव (Elvish Yadav) बीते कई दिनों से काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई और वो कुछ म्यूजिक वीडियो में भी दिखें. लेकिन वो कई बार ट्रोल भी हुए पर हाल ही में इल्विश पर सांपों की तस्करी और उनका जहर सप्लाई (Elvish Yadav rave party case) करने का मामले दर्ज हुआ है. इसको लेकर नोएडा पुलिस ने इल्विश यादव को नोटिस भेजा था. इसके चलते घंटों तक उनसे सवाल-जवाब किये गये.
एल्विश यादव अभी हाल ही में नोएडा में एक रेव पार्टी से सांप और सांप का जहर बरामद होने के बाद चर्चा में आए थे. नोएडा पुलिस ने मंगलवार को एल्विश यादव को नोटिस भेजा था जिसके बाद इल्विश मंगलवार देर रात नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए.
ख़बरों के अनुसार, एल्विश मंगलवार रात करीब 12 बजे पुलिस स्टेशन पहुंचे और लगभग दो से तीन घंटे तक मौजूद रहे. रिपोर्ट के अनुसार, एल्विश यादव से पुलिस ने घंटों तक सवाल-जवाब किये और वो रात लगभग 2 बजे पुलिस स्टेशन से निकले. पुलिस का कहना है कि सांप के जहर केस में जरूरत पड़ने पर पुलिस एल्विश से फिर पूछताछ कर सकती है.
जानकरी के लिए बता दें कि नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने कहा, कि रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में आरोपी एल्विस यादव को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एल्विश यादव जल्द ही उनके सामने पेश होकर पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगे. अभी पुलिस लगातार इस केस की जांच कर रही है. इस केस में एल्विश यादव के साथ-साथ पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा. कोई भी सेलिब्रिटी, चाहे वो कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून से बड़ा नहीं है.
आखिर क्या है पूरा मामला
नोएडा पुलिस ने सेफरन वेडिंग विला में रेव पार्टी के लिए सांप के जहर की सप्लाई करने वाले एक गैंग को पकड़ा था. इसके बाद इस केस में मशहूर यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के साथ-साथ लोगों के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी.
नोएडा के सेक्टर 49 में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी. जिसमें इल्जाम लगाया गया था कि इल्विश जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी का आयोजन करते हैं. पुलिस को उन आरोपियों के पास से कुल 20 मिलीलीटर जहर बरामद हुआ था. और इसके साथ ही नौ जिंदा सांप भी बरामद किए गए थे.
एल्विश ने इन आरोपों पर कहा
एल्विश ने इन खबरों के सामने आने के बाद आरोपों से साफ मना किया. और इसके साथ ही हाल ही में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने इन आरोपों के कारण अपनी छवि खराब होने की बात बोली थी और राजनेता मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की भी बात की थी.
- पीएम मोदी को इजराइल में, मणिपुर से ज्यादा दिलचस्पी, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
- जेलों में कैद पति पत्नी का मिलन कराएगी दिल्ली सरकार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- क्यों नहीं मिला अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीदों जैसा सम्मान, इंडियन आर्मी ने बताया कारण
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि