BRS KCR K Kavitha called Rahul Gandhi as Election Gandhi / Vijayabheri yatra in Telangana / Telangana Assembly Elections 2023 / Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi / Congress poll campaign / Congress Vijayabheri yatra / BRS vs Congress / BRS / K. Kavitha / K Kavita said election Gandhi / election Gandhi / Rahul Gandhi is Election Gandhi
Table of Contents
BRS KCR K Kavitha called Rahul Gandhi as Election Gandhi: KCR की बेटी कविता के राहुल गांधी को ‘इलेक्शन गांधी’ कहने पर, प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान
K Kavitha vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे से ठीक पहले बीआरएस सासंद के. कविता ने उन्हें ‘इलेक्शन गांधी’ कहते हुए किया हमला.
तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मध्य जुबानी जंग तेज हो गयी है. आज राहुल और प्रियंका गांधी तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं. इससे पहले ही BRS नेता और सीएम केसीआर की बेटी के. कविता ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. के. कविता ने बोला कि राहुल गांधी केवल चुनावों के समय ही तेलंगाना आते हैं वह सिर्फ ‘इलेक्शन गांधी’ (Rahul Gandhi is Election Gandhi) हैं. इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बोला कि भ्रष्टाचार के मामलों में जवाब दे-देकर ऐसा लगता है कि के. कविता की याद्दाश्त खराब हो चुकी है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के तेलंगाना दौरे से पहले कविता ने बोला, ‘तेलंगाना में चुनाव का समय है तो सारी पार्टियाँ यहां आ रही है. खास तौर से मेरे लोकसभा क्षेत्र निजामाबाद में सारे आ रहे हैं. ये सारे पॉलिटिकल पर्यटक (Tourist) हैं, आएंगे और जाएंगे हालाँकि सबका स्वागत है. तेलंगाना के लिए वे क्या करते हैं कभी भी स्पष्ट नहीं बताते हैं. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता आये थे, उन्होंने तेलंगाना के लिए कुछ नहीं किया था. और अब राहुल जी और प्रियंका जी आ रहे हैं.’
के. कविता ने किया राहुल गांधी पर तीखा हमला
के. कविता आगे बोली, ‘राहुल जी गारंटी दे रहे हैं, लोगों से तरह-तरह के झूठे वादे कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जो कहती है, वह कभी उन्होंने किया ही नहीं. तेलंगाना के लोग यह जानते है कि कांग्रेस एक धोखेबाज दल है. वे जो वादे करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते. राहुल जी को तो मैं इलेक्शन गांधी कहूंगी क्योंकि वह केवल इलेक्शन के समय यहाँ आते हैं और तरह-तरह की वादे करके चले जाते हैं. और जब तेलंगाना के अधिकारों का हरण होता है उस वक्त कभी भी वह लोगों के साथ नहीं खड़ते.’
कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी ने कविता को करारा जवाब दिया है. प्रमोद तिवारी ने बोला कि, ‘मुझे लगता है कि के. कविता जी की याद्दाश्त कुछ खराब चुकी है. जिस तरह से उन पर भ्रष्टाचार के इल्जाम लगे हैं और वह जवाब दे रही हैं. उससे परेशान होकर वह अप्रासांगिक बातें कर रही हैं. क्या वह भूल चुकी हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल जी ने अपना कितना समय तेलंगाना में बिताया था? सोनिया जी भी वहां गईं, वर्किंग कमेटी वहां गईं. मुझे लगता हैं कि के. कविता जी का मन अशांत है और उनका अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं रहा है.’
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 9 सालों से तेलंगाना में केसीआर की बीआरएस ने ही सत्ता पर कब्ज़ा कर रखा है. और इस बार कांग्रेस पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है कि वह बीआरएस (BRS) को सत्ता से हटा कर अपनी सरकार बनाएं.
- पीएम मोदी को इजराइल में, मणिपुर से ज्यादा दिलचस्पी, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
- जेलों में कैद पति पत्नी का मिलन कराएगी दिल्ली सरकार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- क्यों नहीं मिला अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीदों जैसा सम्मान, इंडियन आर्मी ने बताया कारण
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि
BRS KCR K Kavitha called Rahul Gandhi as Election Gandhi / Vijayabheri yatra in Telangana / Telangana Assembly Elections 2023 / Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi / Congress poll campaign / Congress Vijayabheri yatra / BRS vs Congress / BRS / K. Kavitha / K Kavita said election Gandhi / election Gandhi