Gaganyaan mission will launch on October 21 / Gaganyaan mission launch on October 21 / Gaganyaan mission launch / Gaganyaan mission launch Date / ISRO / Chandrayaan-3 / gaganyaan / Gaganyaan launch / Gaganyaan mission / mission Gaganyaan / ISRO Mission / ISRO Mission gaganyaan / ISRO Gaganyaan Mission
Table of Contents
Gaganyaan mission will launch on October 21: ISRO का अगला मिशन ‘गगनयान मिशन’ 21 अक्टूबर को होगा लॉन्च
ISRO Gaganyaan Mission: मिशन चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 के बाद अब भारत अपने पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की तैयारियों में लगा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, 2024 में इसे लॉन्च करने की तैयारी अंतिम चरण में हैं.
चंद्रायान-3 की सफलता के बाद से ISRO अपने नये महत्वाकांक्षी मिशन की तैयारियों में जुट गया है. अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में भारत को अब एक नई उभरती हुई शक्ति के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से भारत के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ को 2024 में लॉन्च करने की तैयारियां बड़ी तेजी से चल रही हैं.
ISRO की तरफ से परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन-1 ((टीवी-डी1)) का प्रक्षेपण 21 अक्टूबर को श्रीहरिकोटा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Satish Dhawan Space Centre) से किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, क्रू-मॉड्यूल ‘गगनयान मिशन’ के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को बाहरी अंतरिक्ष में लेकर जायेगा. इस मिशन के लॉन्च होने की हर भारतीय को प्रतीक्षा हैं.
मिडिया से बात करते समय, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने गगनयान मिशन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साँझा की है. उनका कहना कि पहला मानवरहित परीक्षण मिशन (टीवी-डी1) 21 अक्टूबर को होगा. सिस्टम का परीक्षण करने के लिए तीन और परीक्षण उड़ानें (टीवी-डी2, टीवी-डी3 तथा टीवी-डी4) भी साथ जाएंगी. हमारे लिए यह प्रोजेक्ट अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम अभी परीक्षण से पहले के आखिरी चरणों को पूर्ण कर रहे हैं.
क्रू मॉड्यूल पर चल रहा है अभी काम
‘गगनयान मिशन’ के दौरान क्रू मॉड्यूल अंतरिक्ष यात्रियों को दबावयुक्त पृथ्वी जैसी वायुमंडलीय हालत में रखने का काम करेगा. ISRO की ओर से दी गई सुचना से पता चला है कि गगनयान मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल विकास के अलग-अलग चरणों में काम अभी चल रहा है. परीक्षण के लिए श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन भेजे जाने से पहले इसके साउंड, इलेक्ट्रिसिटी समेत तमाम मानकों पर परीक्षण किया गया है. ‘गगनयान मिशन’ की चर्चा इस समय विदेशों में भी हो रही है.
इस मिशन से तय होगी भविष्य की रूप-रेखा
इसरो (ISRO) का कहना कि ‘गगनयान मिशन‘ भविष्य के अंतरिक्ष अनुसंधान और मिशन के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस परीक्षण उड़ान की सफलता शेष योग्यता परीक्षणों और मानवरहित मिशनों के लिए एक पैमाना निश्चित करेगी. भारत के ‘गगनयान मिशन’ की चर्चा चीन और अमेरिका आदि देशों में भी की जा रही है. ISRO के वैज्ञानिक देश के पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन की सफलता में लगातार लगे हुए हैं और वैज्ञानिक परीक्षणों के साथ-साथ रिसर्च का कार्य भी कई चरणों पर चल रहा है.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Gaganyaan mission will launch on October 21 / Gaganyaan mission launch on October 21 / Gaganyaan mission launch / Gaganyaan mission launch Date / ISRO / Chandrayaan-3 / gaganyaan / Gaganyaan launch / Gaganyaan mission / mission Gaganyaan / ISRO Mission / ISRO Mission gaganyaan / ISRO Gaganyaan Mission