What is ADHD causes symptoms and prevention?, Kya Hai Attention Deficit Hyperactivity Disorder?, What is ADHD in Hindi, Kya Hain ADHD?, causes of ADHD, symptoms of ADHD, treatment of ADHD, ADHD Disorder, Neurodevelopmental Disorders, Attention Deficit Hyperactivity Disorder,
Table of Contents
What is ADHD causes symptoms and prevention?: क्या है ADHD, कहीं आपके बच्चे को तो नहीं यह बीमारी, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
Kya Hain ADHD?: अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर के कारण बच्चों के दिमाग और नर्वस सिस्टम के डेवलपमेंट पर बुरा असर पड़ता है, आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें इससे बचाव…
What is ADHD in Hindi: बच्चों में पनप रही कई बीमारियों के लक्षणों का पता लगा पाना काफी मुश्किल होता है, इन्हीं में से एक अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह एक न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Neurodevelopmental Disorders) है, जिसकी शुरुआत बचपन में ही हो जाती है और बड़े होने तक पीछा नहीं छोड़ती है. ऐसे में इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं ना करे. इससे पहले आपके लिए यह जानना आवश्यक हैं कि यह बीमारी आखिर है क्या और इसके क्या लक्षण हैं? ताकि आप समय रहते इस बीमारी को पहचानें और बचाव कर सकें. जानें इसके बारे में…
क्या है ADHD? (Kya Hai Attention Deficit Hyperactivity Disorder?)
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर मरीज की ध्यान देने की क्षमता को प्रभावित करता है। इससे बच्चों के मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण बच्चों का मस्तिष्क धीरे-धीरे काम करने लगता है। यह समस्या ज्यादातर बच्चों में होती है, लेकिन कई मामलों में यह समस्या वयस्कों में भी देखी जाती है।
मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव से राहत के लिए अपनाये ये आसान घरेलू उपाय
ADHD के लक्षण (symptoms of ADHD)
- फोकस करने में दिक्कत होना
- गुस्सा, चिड़चिड़ापन, बेचैनी होना
- ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल.
- कंफ्यूज रहना
- प्लानिंग में परेशानी होना
- बार-बार मूड बदलने की समस्या
- भूलने की समस्या
- व्याकुल होना
- एक जगह पर बैठने में समस्या
ADHD के कारण (causes of ADHD)
एडीएचडी की समस्या आनुवंशिकी, अस्वास्थ्यकर खान-पान, मस्तिष्क की चोट या जन्म के बाद मस्तिष्क का ठीक से विकास न होने के कारण हो सकती है। इसके अलावा अगर बच्चे की डिलीवरी जन्म से पहले हो गई हो, जन्म के समय उसका वजन कम हो या बच्चे को मिर्गी की बीमारी हो तो भी यह समस्या हो सकती है।
क्या है प्लेटलेट्स? जानें इसके लक्षण और कैसे दूर करें शरीर में इसकी कमी
ADHD का इलाज (treatment of ADHD)
इसे रोकने के लिए बच्चे से लगातार बात करें और बच्चे को टॉकिंग थेरेपी दें। इसके अलावा बच्चे की नियमित गतिविधियों पर भी ध्यान दें। साथ ही आप उनकी दिनचर्या की भी एक सूची बना सकते हैं। वहीं, अपने बच्चे की पसंद की तारीफ करके, बच्चे से रचनात्मक कार्य करवाकर और बच्चों को काउंसलिंग देकर इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है।
- CAA के द्वरा प्राप्त करनी है भारत की नागरिकता? ये है आधिकारिक वेबसाइट
- उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, तारीख तय
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दान कर दिया अपना प्लॉट, जानें किस काम के लिए बनेगी स्पेशल बिल्डिंग
- क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
- रिलायंस कंपनी मार्च में लांच करेगी भारतजीपीटी, जानें इस AI मॉडल के बारे में