shivraj singh chauhan attack on kamal nath and digvijay singh / shivraj singh chouhan / kamalnath / Digvijay Singh / Congress vs BJP / MP Assembly Elections 2023 / CM Shivraj attack on Congress / CM Shivraj attack on kamalnath
Table of Contents
shivraj singh chauhan attack on kamal nath and digvijay singh: ‘गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह के पास’, सीएम शिवराज का कांग्रेस पर करारा हमला
MP Assembly Elections 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हैं कि बाद में गाली खानी पडे़. अगर गाली खानी पड़े भी तो खुद ना खाएं किसी दूसरे को पावर ऑफ अटॉर्नी दे दें.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा एक्टिव दिख रही है. दोनों ही दल एक दूसरे पर लगातार हमला कर रही हैं. सीएम शिवराज सिंह ने बुधवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए, कहा है कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दी हुई है, तब भी पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय के पास ही थी जब कमलनाथ की सरकार थी
‘बिजली का बटन ऑन करते ही अडानी की जेब में जाता है पैसा’, राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर फिर कसा तंज
वास्तव में, मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए बोला था कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय को दे रखी है, जो अभी भी वैलिड (Valid) है. इसके बाद दोनों के मध्य मंच पर संवाद भी हुआ था, उसी को लेकर आज सीएम शिवराज ने तंज कसा है.
कांग्रेस नेता के बयान पर सीएम शिवराज ने कसा तंज
सीएम शिवराज सिंह का कहना हैं कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है. कांग्रेस पार्टी में गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि स्वयं आप कमलनाथ ने खुलासा किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी हुई है जो अब भी वैलिड (Valid) है.
कमलनाथ ऐसा कार्य ही क्यों करते हो कि बाद में गाली खानी पडे़. अगर गाली खानी पड़े भी तो खुद ना खाएं किसी दूसरे को पावर ऑफ अटॉर्नी दे दें. ऐसे ही सत्ता चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी. पहले ही बंटाधार हुआ था और आज भी बंटाधार हो रहा है.
MP में कांग्रेस ने किया वचन पत्र जारी, जानें क्या-क्या किये हैं वादे
उन्होंने आगे बोला कि जब दिग्विजय जी ने सत्ता चलाई तो उस समय जो प्रदेश की दुर्गति हुई, वह लोगों को पता है. हालाँकि, अद्भुत है कांग्रेस और धन्य हैं इसके नेता, जो गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दे देते हैं.
17 नवंबर को हैं चुनाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होंगे. और 3 दिंसबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5.6 करोड़ है. जिनमें 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ स्त्री मतदाता शामिल हैं.
- पीएम मोदी को इजराइल में, मणिपुर से ज्यादा दिलचस्पी, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
- जेलों में कैद पति पत्नी का मिलन कराएगी दिल्ली सरकार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- क्यों नहीं मिला अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीदों जैसा सम्मान, इंडियन आर्मी ने बताया कारण
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि
shivraj singh chauhan attack on kamal nath and digvijay singh / shivraj singh chouhan / kamalnath / Digvijay Singh / Congress vs BJP / MP Assembly Elections 2023 / CM Shivraj attack on Congress / CM Shivraj attack on kamalnath