PM Modi rally in Rajasthan Pali and Hanumangarh rally, Narendra Modi rally in Pali and Hanumangarh, PM Modi roadshow in Bikaner, PM Modi rally in Pali, PM Modi rally in Hanumangarh, PM Modi rally in Pilibanga, Modi in Hanumangarh, Modi in Pilibanga, Modi in Bikaner, Modi in Rajasthan, Election 2023 Rajasthan
Table of Contents
Narendra Modi rally in Hanumangarh: पीएम मोदी आज फिर राजस्थान के दौरे पर, पाली, हनुमानगढ़ में रैली और बीकानेर में रोड शो
Election 2023 Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का सियासी रण जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश में अपने तूफानी दौरे पर हैं। सोमवार को उनकी पाली और हनुमानगढ़ में सभा हैं। इसके बाद बीकानेर में रोड शो करेंगे। प्रदेश में 25 नवंबर को कुल 199 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
PM Modi rally in Rajasthan Pali and Hanumangarh rally: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज 4 दिन बाकी रहे हैं। 25 नवंबर को प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होना है। प्रचार के अंतिम दौर में अब बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संभाल रखी है। सोमवार यानी 20 नवंबर को पीएम मोदी पाली के ओम आश्रम जाडन और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा स्थित गांधी स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री राजधानी जयपुर में रोड शो करेंगे।
पाली और हनुमानगढ़ में रैली और बीकानेर में रोड शो
पीएम मोदी सोमवार को पाली और हनुमानगढ़ में सभाएं करने के बाद बीकानेर पहुंचेंगे। शाम को बीकानेर में मोदी का रोड शो होगा। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शेखावाटी में रहे। झुंझुनू मे आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित करते हुए कांग्रेस और अशाेक गहलोत पर जमकर निशाना साधा।
5 साल तक एक दूसरे को रनआउट करती रही कांग्रेस
झुंझुनूं में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता 5 साल तक एक दूसरे को रन आउट करते रहे। जो बचे हैं, वे महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर हिट विकेट हुए जा रहे हैं। बाकी जो हैं, वे रिश्वत लेकर मैच फिक्सिंग कर लेते हैं। कांग्रेस की टीम ही इतनी खराब है कि क्या तो रन बनाएंगे और क्या आपके वादे पूरे करेंगे।
हमने झुंझुनूं के लाल धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया, कांग्रेस यह भी नहीं सुहाया
मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है। भाजपा सरकार बनेगी तो सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी। इससे राजस्थान किसान, महिलाओं और युवाओं के भविष्य की जीत होगी। हमने झुंझुनूं के लाल धनखड़ को उपराष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस यह भी नहीं सुहाया।
- OpenAI ने ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन को क्यों निकाला, और जानें अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने क्यों दिया इस्तीफा
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, जहाँ छिपे थे आतंकी, सेना ने रॉकेट लॉन्चर से उस घर को उड़ाया, 5 आतंकवादी ढेर
- एमपी में वोटिंग से कुछ घंटे पहले इंदौर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
- उत्तर प्रदेश से चोरी हुई योगिनी चामुंडा और योगिनी गोमुखी मूर्तियां, 40 साल बाद लंदन से स्वदेश आएगी
- 12 घंटे में 2 बड़े रेल हादसे, छठ स्पेशल के बाद वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल