Risk of diseases during pregnancy, Health Risks During Pregnancy in Hindi, Common health Problem in pregnancy, Health Risks During Pregnancy, Serious health problems during pregnancy, Gestational Diabetes During Pregnancy, Risk of Anemia During Pregnancy, Risk of Thyroid In Pregnancy, Risk of UTI's During Pregnancy, Health Problems In Pregnant Women
Table of Contents
Health Risks During Pregnancy in Hindi: प्रेगनेंसी के समय बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, लापरवाही पड़ सकती है भारी
Risk of diseases during pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में इन गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में समय रहते अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो यह बच्चे और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
Serious health problems during pregnancy: गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है, इस समय थोड़ी सी भी लापरवाही मां और बच्चे दोनों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। आपको बता दें कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसमें हार्मोन भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।
इसके अलावा इस दौरान महिलाएं शारीरिक रूप से भी काफी कमजोर हो जाती हैं। साथ ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बता रहे हैं जिनका खतरा गर्भावस्था के दौरान बढ़ जाता है।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है:-
गर्भावस्था के दौरान गर्भकालीन मधुमेह की समस्या (Gestational Diabetes During Pregnancy)
गर्भावस्था के दौरान मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है और यह एक बहुत ही सामान्य स्थिति है जहां महिलाएं गर्भावस्था के दौरान मधुमेह की चपेट में आ जाती हैं। आपको बता दें कि गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज को जेस्टेशनल डायबिटीज या गर्भकालीन मधुमेह कहा जाता है। ऐसे में हाई ब्लड शुगर लेवल गर्भवती महिला और गर्भ में पल रहे बच्चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच करानी चाहिए और अपने आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही तनाव से दूर रहने की कोशिश करें और नियमित व्यायाम करें।
एनीमिया की समस्या (Risk of Anemia During Pregnancy)
गर्भावस्था के दौरान खून की कमी, हीमोग्लोबिन की कमी या एनीमिया एक बहुत ही आम समस्या है। दरअसल, गर्भावस्था के दौरान शरीर को खून की काफी जरूरत होती है और ऐसे में जब शरीर में पर्याप्त खून नहीं बन पाता है तो एनीमिया हो सकता है। आपको बता दें कि यह एक घातक स्थिति है और भविष्य में बच्चे और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकती है।
थायराइड की समस्या (Risk of Thyroid In Pregnancy)
आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं को भी थायराइड बीमारी का खतरा बहुत ज्यादा होता है। आपको बता दें कि गर्भावस्था के दौरान थायरॉयड ग्रंथि उत्तेजित हो जाती है और इससे हार्मोन के स्तर में असंतुलन हो जाता है और इससे गर्भवती महिला और बच्चे को परेशानी हो सकती है।
गर्भावस्था में यूटीआई की समस्या (Risk of UTI’s During Pregnancy)
गर्भावस्था के दौरान मूत्र पथ से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं में गर्भाशय का संक्रमण काफी आम है। ऐसे में अंतरंग स्वच्छता का ध्यान रखें और कोई भी लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- सर्दी में फटी एड़ियों से हो परेशान, जानें क्या है फटी एड़ियों का घरेलू इलाज
- मोबाइल और लैपटॉप स्क्रीन से निकलने वाले रेडिएशन के प्रभाव, जानें आँखों से लेकर, त्वचा तक कितना है नुकसानदायक
- चांदी की पायल पहनना परंपरा ही नहीं, सेहत को मिलते हैं कई फायदे?
- भुने हुए चने खाने के फायदे, कब्ज, डायबिटीज के अलावा इन बीमारियों में है फायदेमंद
- अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम स्तंभ, राम वन गमन पथ पर स्थापित होंगे कुल 290 स्तंभ
1 thought on “प्रेगनेंसी के समय बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा, लापरवाही पड़ सकती है भारी”