Risk of diseases during pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं में इन गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में समय रहते अगर इसपर ध्यान न दिया जाए तो यह बच्चे और मां दोनों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है, इस समय थोड़ी सी भी लापरवाही मां और बच्चे दोनों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है।
इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में बता रहे हैं जिनका खतरा गर्भावस्था के दौरान बढ़ जाता है।
मधुमेह की समस्या गर्भावस्था के दौरान मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है और यह एक बहुत ही सामान्य स्थिति है जहां महिलाएं गर्भावस्था के दौरान मधुमेह की चपेट में आ जाती हैं। आपको बता दें कि गर्भावस्था के दौरान होने वाली डायबिटीज को जेस्टेशनल डायबिटीज या गर्भकालीन मधुमेह कहा जाता है।
एनीमिया की समस्या गर्भावस्था के दौरान खून की कमी, हीमोग्लोबिन की कमी या एनीमिया एक बहुत ही आम समस्या है। दरअसल, गर्भावस्था के दौरान शरीर को खून की काफी जरूरत होती है और ऐसे में जब शरीर में पर्याप्त खून नहीं बन पाता है तो एनीमिया हो सकता है।
गर्भावस्था में यूटीआई की समस्या गर्भावस्था के दौरान मूत्र पथ से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं में गर्भाशय का संक्रमण काफी आम है। ऐसे में अंतरंग स्वच्छता का ध्यान रखें और कोई भी लक्षण दिखने पर अपने डॉक्टर से सलाह लें।