breaking news status / attack on army soldier in Kerala / Unreported breaking news status / army man who claimed attack by PFI arrested
Table of Contents
army man who claimed attack by PFI arrested: पीठ पर PFI लिखने का दावा करने वाला पुलिस हिरासत में
केरल: पुलिस ने (26 सितंबर) मंगलवार को झूठा दावा करने वाले सेना के उस जवान को गिरफ्तार लिया गया है, जिसने अपने आप पर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) के 6 लोगों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया था. आर्मी जवान का आरोप था कि हमलावरों ने पहले उसे पिटा और उसके बाद उसकी पीठ पर PFI लिख दिया.
(केरल) कोल्लम जिले के कडक्कल शहर में रविवार रात को हुए हमले की शिकायत उसने केरल पुलिस को दी थी, जिसकी जांच की जा रही थी. पुलिस के अनुसार, जांच में उसका दावा झूठा निकला है. पुलिस ने कहा, कि सेना के जवान ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर पूरा ड्रामा सिर्फ चर्चा में आने के लिए किया था ताकि वह मशहूर हो सके. पुलिस ने उसके दोस्त को भी झूठा बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
आपको बता दें कि PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) को आतंकी फंडिंग व देश में कई जगह दंगा भड़काने और देशद्रोही मामलों में शामिल रहने के कारण ही प्रतिबंधित किया गया है. और इस इस्लामी संगठन को दिल्ली साथ-साथ देश के कई अन्य शहरों में भी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ भड़की हिंसा का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिस कारण इसकी जांच की जा रही है.
आखिर क्या था पूरा मामला
केरल: कोल्लम जिले के कडक्कल शहर में भारतीय सेना में सिपाही पद पर तैनात (shine Kumar) शाइनी कुमार ने अपने साथ मारपीट होने की शिकायत रविवार रात को पुलिस में की थी. शाइनी का दावा था कि उसके घर के पास रबर के पेड़ों का जंगल है. उसका दोस्त और वह जंगल से जा रहे थे.
इसी दौरान वहां 6 लोग आये और हम पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन दोनों को पकड़ा और हाथ पीछे बांध दिए. और बाद में उनके साथ मारपीट की गयी. फिर उन लोगों ने उनकी कमर पर हरे रंग से PFI लिख दिया.पुलिस ने मामलें में PFI का नाम सुनते ही इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी. इस मामले की अच्छी तरह से जांच करने के निर्देश दिए गये. और इस जांच में पता चला कि इस आर्मी जवान का दावा झूठा है.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ये आर्मी जवान (शाइनी कुमार और उसके दोस्त) को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. अभी तक, दोनों को हिरासत में ही लिया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं. बयानों का सत्यापन करने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी होगी. अधिकारियों ने बताया कि शाइनी के दोस्त ने ही उसके दावे पर से पर्दा उठाया है. दोस्त ने दावा किया है कि शाइनी ने मशहूर होने के लिए झूठे हमले की कहानी बनाई है. लेकिन आर्मी जवान ने झूठा आरोप लगाने के दूसरे और कारण बताए हैं, जिनका सत्यापन अभी किया जा रहा है.
पुलिस को मिला, PFI लिखने वाला सारा सामान
पुलिस का कहना हैं, कि शाइनी की कमर पर जिस पेंट, ब्रश और टेप का उपयोग PFI लिखने में किया गया था, वह उसके दोस्त के घर से ही मिला है. दोस्त ने बताया है कि शाइनी ने ही मशहूर होने के लिए पूरी कहानी बनाई थी. उसी ने ही शाइनी के कहने पर उसकी कमर पर PFI लिखा था और उसकी पिटाई भी की थी.
दोस्त ने पुलिस को कहा, नशे में मैंने पहले DFI लिखा था. शाइनी ने उसे PFI कराया. इसके बाद उसने मुझे पीटने कि लिए कहा, लेकिन मैंने नशे में पीटने से मना कर दिया. इसके बाद उसने अपने मुंह और हाथों को टेप से बांधने के लिए कहा और उसके बाद वहां से चले जाने के लिए कहा. और मैं ऐसा करने के बाद वहां से आ गया था.
यह भी पढ़ें: (breaking news status / attack on army soldier in Kerala / Unreported breaking news status / army man who claimed attack by PFI arrested )
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना