ED की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) एसवी राजू हाज़िर हुए. AAP नेता का पक्ष वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने रखा.
सिसोदिया की जमानत याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की बेंच सुनवाई कर रही है.
कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनकर कुछ सवाल-जवाब भी किये गये. मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फरवरी से ही जेल में हैं.
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सोमवार (16 अक्टूबर) को सुनवाई की गई.
इस दौरान अदालत ने एक बार फिर कहा कि आरोपी को जेल में रखने के लिए कुछ ठोस सबूत पेश किये जाने चाहिए.