Violence after bike accident in Jaipur: जयपुर में बाइक एक्सीडेंट के बाद हिंसक विवाद, करनी पड़ी स्पेशल फोर्स तैनात

breaking news web status / Unreported breaking news status / Violence after bike accident in Jaipur / Unreported breaking news stories

Violence after bike accident in Jaipur: जयपुर में बाइक एक्सीडेंट के बाद हिंसक विवाद, करनी पड़ी स्पेशल फोर्स तैनात

राजस्थान: के जयपुर शहर में एक बाइक एक्सीडेंट के बाद दो समूहों के लोग के बीच सांप्रदायिक हिंसक विवाद शुरू हो गया. रोड रेज के इस केस में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसके बाद पीड़ित पक्ष आक्रोश में आ गये. लोग सड़क पर उतरे गये और सड़कों को जाम करने लगे. जयपुर सुभाष चौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मेहरा कॉलोनी में इतनी ज्यादा भीड़ हो हुई कि सांप्रदायिक बवाल शुरू हो गया. जैसे ही दो बाइक सवारों की टक्कर हुई, दोनों समुदाय आपस में भीड़ गए. हंगामे पर ऐतराज करते हुए सोसायटी के निवासियों ने हस्तक्षेप किया और बाइक सवारों से कहा कि वे लड़ाई न करें और यहां से चले जाएं.

Violence after bike accident in Jaipur: जयपुर में बाइक एक्सीडेंट के बाद हिंसक विवाद, करनी पड़ी स्पेशल फोर्स तैनात
breaking news web status / Unreported breaking news status / Violence after bike accident in Jaipur / Unreported breaking news stories

विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने बाइक सवार युवकों पर हमला कर दिया. एक ने भीड़ की बात सुनी और वहां से चला गया. लेकिन, दूसरा व्यक्ति कॉलोनी वालों पर भड़क गया और वहां से नहीं गया. उसने कॉलोनी वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. विवाद इतना बढा कि लोगों ने बाइक सवार पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई कर दी. भीड़ के हमले से व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बाइक सवार की मौत पर भड़के लोग

एक बाइक सवार की मौत से इलाके के स्थानीय लोगों को गुस्सा आ गया. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आये और रोडरेज के बाद युवक की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. हजारों लोग सड़क के बीच धरने पर बैठे हैं. विरोध प्रदर्शन के कारण ‘बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़’ तक का रास्ता बंद कर दिया गया है. विधायक अमीन कागजी और रफीक खान पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस केस पर चर्चा कर रहे हैं.

Violence after bike accident in Jaipur: जयपुर में बाइक एक्सीडेंट के बाद हिंसक विवाद, करनी पड़ी स्पेशल फोर्स तैनात
breaking news web status / Unreported breaking news status / Violence after bike accident in Jaipur / Unreported breaking news stories

जगह-जगह स्पेशल फोर्स तैनात

इस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान इकबाल नाम के व्यक्ति की हुई है. उसकी उम्र 18 साल थी. बाइक सवार की मौत के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. घटना के बाद पुरे इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को तैनात कर दिया गया है. मामले की रिपोर्ट रामगंज थाने में की गई है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है. इस केस में अभी तक किसी के गिरफ्तारी की कोई खबर सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: (breaking news web status / Unreported breaking news status / Violence after bike accident in Jaipur / Unreported breaking news stories)

84 / 100

Leave a Comment

Exit mobile version