breaking news web status / Unreported breaking news status / Rahul Gandhi explained the meaning of Hinduism / Rahul Gandhi Hinduism explanation / Meaning of Hinduism by Rahul Gandhi / Unreported breaking news stories
Table of Contents
Rahul Gandhi explained the meaning of Hinduism: राहुल गांधी ने समझाया हिंदू धर्म का अर्थ, देखें पूरा लेख
Rahul Gandhi explained the meaning of Hinduism: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ लिखकर हिंदू धर्म का अर्थ समझाया. राहुल गाधी लिखते है कि एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त संसार को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका मूल धर्म है.
राहुल गांधी लिखते है, ‘कल्पना कीजिये, जिंदगी प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है, और उसमें हम सब तैर रहे हैं. इसकी खूबसूरती और भयावह, शक्तिशाली तथा सत परिवर्तनशील लहरों के बीच हम जीने का प्रयत्न करते हैं.’
राहुल गांधी लिखते है, ‘इस महासागर में जहां प्रेम, उल्लास और अथाह आनंद है, वहीं भय भी है. भूख का भय, मृत्यु का भय, दुखों का भय, लाभ-हानि का भय, भीड़ में खो जाने और असफल होने का भय. इस महासागर में सामूहिक और निरंतर यात्रा का नाम ही जीवन है, जिसकी भयावह, गहराइयों में हम सब तैरते हैं. भयावह इसलिए, क्योंकि इस महासागर से आज तक न तो कोई बच पाया है, न ही बच पायेगा.’
राहुल गांधी के अनुसार हिंदू धर्म का अर्थ
राहुल गांधी लिखते, ‘जिस मनुष्य में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है, वही हिंदू है. कहना कि हिंदू धर्म केवल कुछ सांस्कृतिक मान्यताओं तक सीमित है, उसका अल्प पाठ ही होगा. किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष से बांधना भी उसकी अवहेलना है. भय के साथ अपने आत्म के संबंध को समझने के लिए मानवता द्वारा खोजी गई पद्धति है हिंदू धर्म. यह सत्य को स्वीकारोक्ति करने का एक मार्ग है. यह मार्ग किसी एक का नहीं है, मगर यह उस मनुष्य के लिए सुलभ है जो इस पर चलना चाहे है.’
राहुल गांधी के अनुसार हिंदू धर्म का कर्तव्य
राहुल गांधी लिखते हैं, ‘एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब उतर रहे हैं. अस्तित्व के लिए संघर्षरत सब प्राणियों की रक्षा वह आगे बढ़कर करता है. सबसे निर्मल चिंताओं और मौन चीखों के प्रति सचेत रहा है. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका मुख्य धर्म है. सत्य और अहिंसा की ताकत से संसार का सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही उसका मुख्य धर्म है.’
यह भी पढ़ें: {breaking news web status / Unreported breaking news status / Rahul Gandhi explained the meaning of Hinduism / Rahul Gandhi Hinduism explanation / Meaning of Hinduism by Rahul Gandhi / Unreported breaking news stories}
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- PURPOSE OF A SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT: क्या एक देश एक चुनाव के लिए बुलाया विशेष सत्र, जानें मोदी सरकार की योजना
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना