breaking news web status / Unreported breaking news status / PM Modi’s statement on Congress leaders in Rajasthan / Unreported breaking news stories
Table of Contents
PM Modi’s statement on Congress leaders in Rajasthan: राजस्थान में बोले PM मोदी, कांग्रेस का हर नेता अपने आप को सरकार मान बैठा
आज राजस्थान के चित्तौगढ़ में PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चूका है. CM अशोक गहलोत को पता है कि अब उनकी विदाई निश्चित है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत के उनकी योजनाएं बंद न करने की गारंटी देने के बयान पर किया पलटवार और कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को रोका नहीं जाएगा बल्कि उसको और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. यह नरेंद्र मोदी की गारंटी है.
इसके साथ ही PM मोदी ने कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह करके रख दिया है.’ उन्होंने कहा कि पांच साल राजस्थान में कांग्रेस ने यही किया है. हर भ्रष्टाचारी, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता अपने आप को सरकार मान बैठा है.
PM मोदी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का एक ही चेहरा कमल का निशान है. PM मोदी चित्तौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने खुद आह्वान कर दिया है कि राजस्थान को बचाएंगे बीजेपी सरकार को लाएंगे. राज्य में इस साल के लास्ट में विधानसभा चुनाव होने हैं.
राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच गया है. यहां CM गहलोत को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. दिल्ली में बैठे कुछ लोगों को भले ही भरोसा न हो कि गहलोत जा रहे हैं लेकिन CM गहलोत को खुद को भरोसा है कि वह अब जा रहे हैं और उन्होंने खुद भी एक प्रकार से भाजपा को बधाई भी दे दी है.
किसी भी योजना को नहीं रोकेगी बीजेपी
मोदी ने कहा, ‘आप देखिए, कांग्रेस के मुख्यमंत्री आजकल क्या बोल रहे हैं? वह निवेदन कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी चलाई योजनाओं को बंद न किया जाए. पहले तो गहलोत जी अपनी हार स्वीकार कर ली और हमारी सरकार बनेगी. और इस बात को तो सार्वजनिक रूप से कह दिया. मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपने जब इतनी इमानदारी से कह दिया है तो मोदी तो आपसे अनेक गुणा ईमानदार है. मोदी, मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भले ही कांग्रेस सरकार ने योजनाएं चालू की होंगी लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद जनहित की किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी बल्कि उसको अच्छा करने बेहतर बनाने का प्रयास करेगी. ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी का अर्थ हैं हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी.
पेपर लीक माफिया का बुरा हाल होगा
यह ध्यान देने योग्य है कि है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों कई बार मांग कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले यह गारंटी देनी चाहिए कि राज्य में भाजपा की सरकार आने पर मौजूदा कांग्रेस सरकार की किसी जनकल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. पेपर लीक प्रकरणों की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा हुआ है, भाजपा उसकी तह तक जायेगे. यहां के पेपर लीक माफिया का हर हाल में हिसाब करेंगे. मोदी ने कहा, ‘राजस्थान में जिन जिन लोगों ने साथ भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लूटे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी. यह भी नरेंद्र मोदी की गारंटी है.
कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार सहित कई मुद्दों पर राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए PM मोदी ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह करके रख दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान के लोगों को भ्रम में डालकर कांग्रेस ने यहां सरकार तो बना ली लेकिन चला नहीं पाई. पिछले पांच सालों राजस्थान में गहलोत सरकार ने यही किया है. हर भ्रष्टाचारी, गुंडा, दंगाई, अत्याचारी और कांग्रेस का हर नेता अपने आप को राजस्थान की सरकार मान बैठा है.
यह भी पढ़ें: {breaking news web status / Unreported breaking news status / PM Modi’s statement on Congress leaders in Rajasthan / Unreported breaking news stories}
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- PURPOSE OF A SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT: क्या एक देश एक चुनाव के लिए बुलाया विशेष सत्र, जानें मोदी सरकार की योजना
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना