breaking news status / PB Congress MLA Sukhpal Khaira arrest / Unreported breaking news status / Unreported breaking news stories
Table of Contents
PB Congress MLA Sukhpal Khaira arrest: Punjab के कांग्रेस MLA सुखपाल खैरा पुलिस हिरासत में, NDPS ऐक्ट में गिरफ्तारी
Punjab News: पंजाब के कांग्रेस MLA सुखपाल खैरा को पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया है. और इसकी जानकारी खुद सुखपाल खैरा ने अपने फेसबुक पर लाइव दी हैं. उन्हें हिरासत में लिए जाने का वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें वो ‘पंजाब सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाये जा रहे हैं. सुचना मिली है कि NDPS Act के तहत दर्ज एक पुराने केस में यह कार्यवाही हुई है.
सुखपाल सिंह खैरा कई मामलों (Case) को लेकर चर्चा में पहले भी रहे हैं. सुखपाल सिंह खैरा पहले (AAP) आम आदमी पार्टी में ही थे. फिर बाद में उन्होंने अपनी पार्टी भी बनाई थी और उसके बाद में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस पार्टी में कर दिया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये.
पंजाब पुलिस गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में सुखपाल खैरा के घर पहुंची और कांग्रेस MLA सुखपाल खैरा को हिरासत में ले लिया. उन्होंने अपने फेसबुक लाइव पर बताया कि इस दौरान पंजाब पुलिस की टीम के साथ चंडीगढ़ पुलिस की टीम नहीं थी. पुलिस ने उन्हें सिर्फ इतना कहा कि कांग्रेस MLA का एक पुराना (case) मामला है जिसके लिए पूछताछ करनी है. बताया जा रहा है कि पुलिस आज दिन में ही सुखपाल सिंह खैरा के बारे में बयान भी जारी कर सकती है.
सुखपाल खैरा पहले भी कई विवादों में रहे हैं
आपको बताये कि, कांग्रेस MLA सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है. कांग्रेस MLA से NDPS (एनडीपीएस) के इस केस में ईडी ने भी उनसे पूछताछ की थी और फिर गिरफ्तार कर लिया था. ईडी का आरोप यह था कि कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ड्रग्स केस दोषियों और फर्जी पासपोर्ट का रैकेट चलाने वालों साथ देते हैं.
यह भी पढ़ें: (breaking news status / PB Congress MLA Sukhpal Khaira arrest / Unreported breaking news status / Unreported breaking news stories)
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना