Dhanteras Upay 2023: धनतेरस में केवल एक ही दिन बाकी है. इस दिन धन के देवता कुबेर की पूजा अर्चना करने से लेकर खरीदारी का विशेष महत्व होता है. सोने चांदी से लेकर तांबा और पितल लेने पर विशेष कृपा प्राप्त होती है.
धनतेरस पर जलाएं 13 दीपक धनतेरस की रात को 13 दीपक लें. इनमें घी और बाती लगाने के बाद सभी में एक एक कौड़ी रख दें. इसके बाद इन सभी दीपकों को जलाकर घर के आगन में रख दें.
अक्षत से करें यह उपाय धनतेरस के माता लक्ष्मी और धन के देवता भगवान कुबेर की शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही पूजा में 21 चावल लें. इन्हें अक्षत कहा जाता है. ध्यान रखें कि 21 में से एक भी चावल टूटा न हो.
अक्षत यानी चावल को लाल के रंग के एक साफ कपड़े में बांधकर इसकी पूजा करें. अब इस कपड़े को चावल समेत तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
गोमती चक्र का उपाय धनतेरस के दिन 5 गोमती चक्र लें. इसके बाद केसर और चंदन से श्रीं ह्रीं श्री लिख दें. इसके बाद माता लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा करें. अब आप चाहे तो इन गोमती चक्र को एक साफ लाल रंग के कपड़े में बांध दें.
इसे आप अपनी तिजोरी या फिर जहां भी धन रखते हैं. उस स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन लाभ मिलना तय है.
माता लक्ष्मी को चढ़ाएं लौंग धनतेरस के दिन कुबेर भगवान के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा करें. इस दौरान माता रानी को लौंग का एक जोड़ा अर्पित करें. ऐसा हर दिन करने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाएगी. इसकी शुरुआत धनतेरस से करना शुभ होता है.