Black Section Separator
Brush Stroke

कैसे हुई इस त्योहार की शुरुआत, क्या आप जानते है भाई दूज के पीछे की कहानी?

Black Section Separator
Brush Stroke

Bhai Dooj 2023 Date: इस त्योहार को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। अक्सर लोग भैया दूज को मनाते तो हैं, मगर उन्हें इसके पीछे की कहानी पता नहीं होती है।

Black Section Separator
Brush Stroke

भैया दूज की कहानी (Story of Bhai Dooj ) यम और यमुना सूर्य और उनकी पत्नी संज्ञा के बच्चे हैं। कहा जाता है कि यम जब यमुना के घर गए तो उनकी बहन ने तिलक लगाया और भाई को भोजन करवाया।

Black Section Separator
Brush Stroke

यमुना ने भाई यम का इतने अच्छे से स्वागत किया कि भाई यम ने उसे खुश होकर वरदान मांगने के लिए कहा।

Black Section Separator
Brush Stroke

वरदान में यमुना ने अपने भाई से कहा कि हर साल आप इस दिन मेरे घर आना। इसी को देख हर भाई-बहन ने भाई दूज को मनाना शुरू किया।

Black Section Separator
Brush Stroke

भाई दूज पर यमुना की पूजा क्यों होती है? (What are the rituals of Bhai Dooj) भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस पर्व के पीछे का श्रेय यमुना जी को जाता है। इसी को देखकर ऐसा कहा जाता है

Black Section Separator
Brush Stroke

कि इस दिन यमुना जी की पूजा करें। माना जाता है कि ऐसा करने से भाई और बहन को विशेष फल मिलते हैं।

Black Section Separator
Brush Stroke

भाई दूज डेट और टाइम 2023  इस साल भाई दूज की 2 तारीख सामने आ रही है। 14 नवंबर के दिन भाई दूज का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 19 मिनट तक है।

Black Section Separator
Brush Stroke

(Bhai Dooj 2023 Date Time) वहीं, 15 नवंबर को  शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। 

CLICK HERE TO SEE MORE