Black Section Separator
Brush Stroke

विराट कोहली खेलते समय सफेद जूते ही क्यों पहनते हैं, खुद ने बताया क्या हैं कारण

Black Section Separator
Brush Stroke

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में लोगों की नजर विराट कोहली के बल्ले पर होगी. इस मैच में वह बड़ी भूमिका निभाएंगे.

Black Section Separator
Brush Stroke

विराट कोहली महान बल्लेबाजों में से एक है. इस बार सेमीफाइनल में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया है. 

Black Section Separator
Brush Stroke

आज हम मान्यताओं की बात करने जा रहे हैं. हर खेल में खिलाड़ियों की अपनी अपनी कुछ मान्यता, लकीचाम होते हैं. ऐसा ही कुछ विराट कोहली के साथ भी है. इसका राज भी उन्होंने खुद खोला है. 

Black Section Separator
Brush Stroke

दरअसल ज्यादातर मैच में विराट कोहली को सफेद जूत्तों में देखा होगा. उनके सफेद जूत्ते कई बार सुर्खियों मे रहें.

Black Section Separator
Brush Stroke

इस बात का खुलासा विराट ने खुद किया है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर वह मैदान में सफेद जूते पहनकर ही उतरना क्यों पसंद करते हैं. इसकी वजह क्या हैं. 

Black Section Separator
Brush Stroke

विराट भगवान को लेकर कुछ अंधविश्वास को भी मानते हैं. उन्होंने यह खुलासा फुटबॉल की दुनिया के मशहूर मैनेजर पैप गार्डियोला से बातचीत में किया था.

Black Section Separator
Brush Stroke

उन्होंने कहा कि मुझे सफेद जूते पहनकर खेलना पसंद है. इसे वह एक तरह से लंकी मानते हैं.

Black Section Separator
Brush Stroke

इन जूतों को पहनकर मैदान में उतरते समय खुद में एक अलग एनर्जी मिलती हैं. यही वजह है कि जब भी उन्हें वह कड़े मुकाबले के लिए मैदान में उतरते हैं. तब वह सफेद जूते पहनते हैं. 

CLICK HERE TO SEE MORE