all details of Tulsi Vivah: भगवान विष्णु को भी तुलसी जी बहुत ही प्रिय हैं. विष्णु भगवान की पूजा अर्चना में तुलसी के पत्तों को जरूर शामिल किया जाता है. इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है.
हर वर्ष कार्तिक माह की (When is Tulsi marriage 2023) शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह कराया जाता है.
हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है. भगवान विष्णु को भी तुलसी जी बहुत ही प्रिय हैं. विष्णु भगवान की पूजा अर्चना में तुलसी के पत्तों को जरूर शामिल किया जाता है.
इस बार 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है. इसी दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु 5 महीने बाद योग निद्रा से जागृत होंगे. इसी के साथ शुभ विवाह मुहूर्त की शुरुआत हो जाएगी.
तुलसी विवाह: कार्तिक माह की द्वादशी तिथि को तुलसी विवाह मनाया जाता है. इस बार द्वादशी तिथि 24 नवंबर को 2023 को रहेगा. तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त 24 नवंबर की शाम 7 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगा.
तुलसी विवाह की सामग्री के लिए हल्दी की गांठ, श्रृंगार सामग्री, शालिग्राम, विष्णु जी की प्रतिमा, पताशे, फल, फूल, धूप दीप और हवन सामग्री समेत लाल चुनरी व अक्षत रोली लें.