अगर आप फैशन में टाइट जींस पहनने के आदी हैं तो जान लें कि आप खतरनाक बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। कभी-कभी नसों की यह खतरनाक बीमारी मौत का कारण भी बन सकती है।
इसके साथ ही, इस बीमारी में वैरिकाज़ नसें सूजी हुई और फैली हुई नसों के रूप में दिखाई देती हैं, जो नीले या लाल रंग में दिखाई देती हैं।
वैरिकाज़ नसें विभिन्न कारणों से हो सकती हैं और इनमें मोटापा, लंबे समय तक बैठना या खड़े रहना, बहुत अधिक टाइट जींस पहनना, रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आदि शामिल हैं।
वैरिकाज़ नसें कैसे बनती हैं? शरीर की नसों में मौजूद वाल्व शरीर के ऊपरी हिस्सों तक खून पहुंचाने का कार्य करते हैं और जब ये वाल्व किसी कारण से कार्य करना बंद कर देते हैं तो खून ऊपर पहुंचने की बजाय नसों में जमा होने लगता है।