Black Section Separator
Brush Stroke

सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा के घरेलू उपाय, फटे हाथ-पैर और रूखी त्वचा को बनाये कोमल और मुलायम

Black Section Separator
Brush Stroke

winter Dry Skin ghrelu upay: सर्दियों में ड्राइनेस दूर करने के लिए कई तरह के लोशन और क्रीम लगाते हैं. हालांकि इन घरेलू चीजों से भी स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं.

Black Section Separator
Brush Stroke

सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. इन दिनों फेस ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों की स्किन भी रूखी हो जाती है. स्किन ड्राइनेस के कारण हाथ-पैर बहुत ही भद्दे दिखने लगते हैं

Black Section Separator
Brush Stroke

तो आज आपको स्किन ड्राइनेस (Solution to dry skin in winter) को दूर करने के लिए ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं.

Black Section Separator
Brush Stroke

जिन्हें लगाने से हाथों का फटना बंद हो जाएगा और स्किन काफी लंबे समय तक मुलायम रहेगी.

Black Section Separator
Brush Stroke

देसी घी फटी हुई स्किन के लिए देसी घी बहुत ही अच्छा होता है. स्किन पर देसी घी लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है

Black Section Separator
Brush Stroke

और ड्राइनेस नहीं होती है. आप रात को देसी घी से ड्राई स्किन की मसाज करें और सुबह धो लें.

Black Section Separator
Brush Stroke

मलाई स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइजर करने के लिए मलाई को हाथ पर लगा सकते हैं. यह स्किन को कोमल बनाने का काम करती है.

Black Section Separator
Brush Stroke

हाथों पर दूध की मलाई लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और बाद में हाथ धो लें.

Black Section Separator
Brush Stroke

शहद शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. यह रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाता है.

Black Section Separator
Brush Stroke

आप शहद को सीधे हाथों पर लगा सकते हैं. 

Black Section Separator
Brush Stroke

शहद लगाने के करीब 10 मिनट बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें. 

Black Section Separator
Brush Stroke

नारियल तेल नारियल का तेल एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है. हाथों को मुलायम बनाने के लिए हाथों और पैरों पर नारियल का तेल लगाकर मसाज करें. 

Black Section Separator
Brush Stroke

ऐसा करने से ड्राइनेस खत्म होती है. आप रात को सोने से पहले नारियल का तेल हल्का गर्म करके हाथों पर लगा सकते हैं. 

Black Section Separator
Brush Stroke

एलोवेरा जेल स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा होता है. अगर सर्दियों में हाथ फट रहे हैं तो एलोवेरा जेल का हाथों पर लगा सकते हैं. 

Black Section Separator
Brush Stroke

रात को सोने से पहले इससे मसाज करें. 

CLICK HERE TO SEE MORE