winter Dry Skin ghrelu upay: सर्दियों में ड्राइनेस दूर करने के लिए कई तरह के लोशन और क्रीम लगाते हैं. हालांकि इन घरेलू चीजों से भी स्किन को सॉफ्ट बना सकते हैं.
सर्दियों में चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण स्किन ड्राई हो जाती है. इन दिनों फेस ही नहीं बल्कि हाथ-पैरों की स्किन भी रूखी हो जाती है. स्किन ड्राइनेस के कारण हाथ-पैर बहुत ही भद्दे दिखने लगते हैं
तो आज आपको स्किन ड्राइनेस (Solution to dry skin in winter) को दूर करने के लिए ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं.
जिन्हें लगाने से हाथों का फटना बंद हो जाएगा और स्किन काफी लंबे समय तक मुलायम रहेगी.
देसी घी फटी हुई स्किन के लिए देसी घी बहुत ही अच्छा होता है. स्किन पर देसी घी लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है
और ड्राइनेस नहीं होती है. आप रात को देसी घी से ड्राई स्किन की मसाज करें और सुबह धो लें.
मलाई स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइजर करने के लिए मलाई को हाथ पर लगा सकते हैं. यह स्किन को कोमल बनाने का काम करती है.
शहद शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. यह रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाता है.
आप शहद को सीधे हाथों पर लगा सकते हैं.
शहद लगाने के करीब 10 मिनट बाद हाथों को हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
नारियल तेल नारियल का तेल एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है. हाथों को मुलायम बनाने के लिए हाथों और पैरों पर नारियल का तेल लगाकर मसाज करें.
ऐसा करने से ड्राइनेस खत्म होती है. आप रात को सोने से पहले नारियल का तेल हल्का गर्म करके हाथों पर लगा सकते हैं.
एलोवेरा जेल स्किन केयर के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छा होता है. अगर सर्दियों में हाथ फट रहे हैं तो एलोवेरा जेल का हाथों पर लगा सकते हैं.