कैंसर शब्द कानों में पड़ते ही शरीर में कंपन होने लगता है. लेकिन लोग समय रहते अगर कैंसर को पकड़ लें तो इससे बचना भी आसान है. क्या आप पुरुषों में होने वाले सबसे आम प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जानते हैं?
इस कैंसर के लक्षण क्या हैं? आज यहां प्रोस्टेट कैंसर के बारे चलिए आपको जानकारी दें और जानें प्रोस्टेट में खराबी आने के शुरूआती संकेत क्या होते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर तब होता है जब पुरुष प्रोस्टेट में कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं. यह ग्रंथि मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने स्थित होती है. इसका आकार अखरोट जैसा होता है
और यह एक नली से घिरा होता है जो मूत्राशय से मूत्र निकालती है. इस ग्रंथि का मुख्य कार्य पुरुष के अंडाशय में बनने वाले शुक्राणु को नमी और पोषण प्रदान करना है.