Black Section Separator
Brush Stroke

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में जन आक्रोश सभा में बयान दिया ।

Black Section Separator
Brush Stroke

उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल में मध्य प्रदेश में 250 से ज्यादा घोटाले हुए हैं.  भाजपा जांच एजेंसियां को ​​लोगों के घर तक जांच करने भेज देती  हैं, लेकिन  भाजपा नेताओं और अधिकारियों के घर क्यों नहीं पहुंचती । 

Black Section Separator
Brush Stroke

उन्होंने ये भी कहा  कि घोटाला मां नर्मदा और महाकाल लोक जैसे पवित्र स्थानों पर घोटाले हो सकते है   तो क्या समय नहीं आ गया है इनको बदला जाए। 

Black Section Separator
Brush Stroke

प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा तीर्थस्थल पर भी माथा टेका और टीर्थ ट्रस्टियों से मिलकर सम्मान प्राप्त किया।

Black Section Separator
Brush Stroke

मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टियों ने सम्मान समारोह के दौरान राजनीतिक या अन्य चर्चा की अनुमति नहीं दी और सम्मान को औपचारिक रूप से सम्पन्न किया।

Black Section Separator
Brush Stroke

प्रियंका गांधी इस मोहनखेड़ा तीर्थ यात्रा गांधी परिवार के चौथे सदस्य के रूप में थी, और उनकी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी  इस स्थल पर पहले आ चुके हैं।

CLICK HERE TO SEE MORE