कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ में जन आक्रोश सभा में बयान दिया ।
उन्होंने कहा कि पिछले 18 साल में मध्य प्रदेश में 250 से ज्यादा घोटाले हुए हैं. भाजपा जांच एजेंसियां को लोगों के घर तक जांच करने भेज देती हैं, लेकिन भाजपा नेताओं और अधिकारियों के घर क्यों नहीं पहुंचती ।
उन्होंने ये भी कहा कि घोटाला मां नर्मदा और महाकाल लोक जैसे पवित्र स्थानों पर घोटाले हो सकते है तो क्या समय नहीं आ गया है इनको बदला जाए।
प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा तीर्थस्थल पर भी माथा टेका और टीर्थ ट्रस्टियों से मिलकर सम्मान प्राप्त किया।
मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टियों ने सम्मान समारोह के दौरान राजनीतिक या अन्य चर्चा की अनुमति नहीं दी और सम्मान को औपचारिक रूप से सम्पन्न किया।
प्रियंका गांधी इस मोहनखेड़ा तीर्थ यात्रा गांधी परिवार के चौथे सदस्य के रूप में थी, और उनकी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी इस स्थल पर पहले आ चुके हैं।