प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (5 अक्टूबर) राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के दौरे पर आये।
पहले वे राजस्थान के जोधपुर पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद न रहने पर तंज कसते हुए कहा - "मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे।
क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा और मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
करीब 5 हजार करोड़ के स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।
मध्य प्रदेश में PM मोदी 12600 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी ने घोषणा की अब जोधपुर के लोग अब जहां भी जाएगे हेरिटेज ट्रेन में चढ़ ही जाएगे ।
इसमें रेल और हारिटेज कोच की जोड़ी का पहला ट्रेन है जो दिल्ली और जोधपुर के बीच चलेगा।