विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को पत्र लिखा, 'ना हो चुनाव में भेदभाव'
विपक्ष दलों के गठबंधन INDIA को लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया का भय सताने लगा है.
कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल 28 राजनीतिक दलों ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग और गूगल के CEO सुंदर पिचाई को पत्र (Letter) लिखा है.
इस पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विपक्षी दलों की आवाज दबाने का इल्ज़ाम लगाया है.
साथ ही उन्हें भारत में आपसी नफरत बढ़ाने और सांप्रदायिक बैर को बढ़ावा देने का भी उत्तरदायी ठहराया है.
विपक्षी गठबंधन ने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कठोर शब्दों में चेतावनी दी है
कि आगामी लोकसभा चुनाव के समय किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिये.