हिंदू धर्म में कार्तिक मास को विशेष महत्व दिया गया है। इस महीने में पवित्र नदी गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में भी दान का खास महत्व बताया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने मात्र से मनुष्य के सभी दुख तथा परेशानियां दूर होती हैं और मनुष्य को श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन दीपदान भी किया जाता है।
गंगा स्नान के बाद किसी शुभ अवसर पर किसी नदी या तालाब पर दीप दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। घर में सुख-शांति बनी रहती है.