Black Section Separator
Brush Stroke

सर्दी में दूध वाली चाय नहीं, रोज सुबह पिएं ये हेल्दी ड्रिंक, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे

Black Section Separator
Brush Stroke

सर्दी के मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में सर्दी, खांसी, माइग्रेन और बाल झड़ने जैसी समस्या आम हो जाती है.

Black Section Separator
Brush Stroke

आज हम आपको ऐसे हेल्दी ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं, जो इस मौसम में आपको हेल्दी और फिट (healthy morning drink in winter season) रखेगा.

Black Section Separator
Brush Stroke

रोज सुबह इस हेल्दी ड्रिंक्स के सेवन से कई तरह की गंभीर बीमारियां दूर रहेंगी. यह ड्रिंक आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं

Black Section Separator
Brush Stroke

ड्रिंक बनाने के लिए: 2 ग्लास पानी, 7-10 करी पत्ते, 3 अजवाइन की पत्ती, 1 टेबलस्पून धनिया के बीज, 1 टीस्पून जीरा, 1 इलायची कुटी हुई, 1 इंच अदरक के लच्छे (बारीक कटी हुई)

Black Section Separator
Brush Stroke

बनाने का सही तरीका पहले एक पैन में पानी डालें और पानी में उबाल आने पर इसमें करी पत्ते, अजवायन की पत्ती, धनिया बीज, जीरा, इलायची और अदरक डालें. इसके बाद इसे पांच मिनट तक उबालें. जब यह उबल जाए तो इसे छानकर पी लें.

Black Section Separator
Brush Stroke

जानें इनके फायदे करी पत्ता: हेयरफॉल, वजन कंट्रोल करने में मदद करता है. और यह शुगर लेवल कम करता है और हीमोग्लोबिन सुधारता है.

Black Section Separator
Brush Stroke

अजवाइन के पत्ते: ब्लोटिंग, अपच, सर्दी-जुकाम, डायबिटीज, अस्थमा और वेट लॉस में काफी मददगार होते हैं.

Black Section Separator
Brush Stroke

धनिया के बीजों के सेवन से मेटाबॉलिज्म सुधरता है और यह माइग्रेन, थायरॉइड और हार्मोनल डिस्बैलेंस को भी सुधारता है.

Black Section Separator
Brush Stroke

इलायची: इलायची मोशन सिकनेस, उबकाई, माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर व बालों और स्किन के लिए भी बेहद असरदार है.

Black Section Separator
Brush Stroke

जीरा शुगर, वेट लॉस, एसिडिटी, माइग्रेन, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में फायदेमंद होता है और इसके सेवन से पेट से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होती हैं.

Black Section Separator
Brush Stroke

अदरक में मौजूद तत्व अपच, गैस, वजन कम करने जैसी कई समस्याएं दूर करता है.

Black Section Separator
Brush Stroke

रोज सुबह हेल्दी ड्रिंक पिएंगे तो सेहत को जबरदस्त फायदे मिलेंगे. इससे माइग्रेन और अपच जैसी समस्याएं दूर रहेंगी.

CLICK HERE TO SEE MORE