breaking news karnataka bandh today: कावेरी नदी जल को लेकर विवाद, कर्नाटक बंद
कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच कावेरी नदी के पानी को लेकर विवाद रुकने का नाम ले नहीं रहा है.
कन्नड़ समर्थक और किसान संगठनों ने कावेरी नदी का पानी तमिलनाडु को दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को कर्नाटक बंद (Karnataka Bandh) का आह्वान किया है.
इसके कारण राज्य में खासतौर से दक्षिणी हिस्से में सामान्य जनजीवन बाधित रहने की आशंका है. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज, शॉपिंग मॉलस, दुकानों को बंद दिया गया है.
(karnataka) कर्नाटक रक्षण वेदिके, कन्नड़ चलवली (वटल पक्ष) और किसानों के शीर्ष संगठन कन्नड़ ओक्कुटा ने पूरे प्रदेश में शुक्रवार सुबह से शाम तक बंद का आह्वान किया गया है.
शहर में टाउन हॉल से फ्रीडम पार्क तक व्यापक जुलूस निकाला जायेगा जिसमें सभी वर्गों के लोगों के शामिल होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि पूरा कर्नाटक में बंद रहेगा और राजमार्ग, टोल, रेल सेवाएं और एयरपोर्ट भी बंद करेंगे.