Plants For Winter Health Care: सर्दियों में होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए लोग कई सारे घरेलू उपाय अपनाते हैं.
सर्दियों में बदलते मौसम के साथ ही सेहत को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
कई सारे हर्ब्स और प्लांट भी इसमें लाभकारी होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही औषधीय पौधों (Plants For Health Care) के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप घर पर उगा सकते हैं.
एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण से भरपूर एलोवेरा जेल सेहत के लिए अच्छा होता है. सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए एलोवेरा जेल को स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं. एलोवेरा का जूस पीने से पाचन भी सही रहता है. इसे आप घर पर आसानी से उगा सकते हैं.
करी पत्ता करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं. यह सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है. कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसे घर के गमले में उगा सकते हैं. करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम और विटामिन ए समेत पोषक तत्व होते हैं. यह कई समस्याओं से बचाते हैं.
धनिया रसोई में धनिए का इस्तेमाल किया जाता है. खाने में इसकी पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है. धनिया न सिर्फ सब्जी है बल्कि इसमें आयुर्वेदिक गुण भी होते हैं.
धनिए के पत्ते को गमले में घर पर उगा सकते हैं. इसमें एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं. पाचन के लिए भी यह अच्छा होता है. धनिए के पत्ते वायरल व सर्दी-खांसी के खतरे को भी कम करते हैं.
लेमनग्रास सर्दियों में गले में खराश और बुखार से राहत के लिए लेमनग्रास फायदेमंद होती है. इसे आप घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं.