AAP सांसद राघव चड्ढा को खाली करना होगा सरकारी बंगला, कोर्ट ने दिया आदेश
AAP (आम आदमी पार्टी) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली में स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है.
उन्हें सरकारी बंगले से बेदखल किए जाने को लेकर अप्रैल में कोर्ट ने रोक लगाई थी, उसे गुरुवार (5 अक्टूबर) को हटा लिया गया.
दिल्ली कोर्ट ने कहा कि बांग्ला अलॉटमेंट रद्द होने के बाद (राघव चड्ढा) का उस बंगले में रहने का कोई औचित्य नहीं है.
कोर्ट ने कहा कि राघव चड्ढा को आवंटित फ्लैट केवल विशेषाधिकार मात्र है, जो उन्हें एक संसद के सदस्य के स्वरुप में दिया गया है.
विशेषाधिकार वापस लेने और आवंटन रद्द होने के पश्चात उस पर कब्जा जारी रखने का उसे कोई निहित अधिकार नहीं है.
राज्यसभा सचिवालय के वकील ने दलील देते हुए कहा था कि राज्यसभा सांसद होने के नाते राघव चड्ढा को टाइप-VI बंगला आवंटित करने का अधिकार है, न कि टाइप-VI बंगला.