What is Delhi Government's winter action plan: क्या हैं दिल्ली सरकार का 'विंटर एक्शन प्लान', क्या इससे कम होगा प्रदूषण
ठंड (सर्दी) आई नहीं दिल्ली में प्रदूषण अभी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है.
कभी पराली तो कभी उद्योग और पेट्रोल-डीजल वाले साधनों से निकलने वाले धुएं की वजह से दिल्लीवासियों की टेंशन और समस्याएं बढ़ा जाती है.
इसी कारण सर्दी आने से पहले ही दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए विंटर एक्शन प्लान (winter action plan) तैयार कर लिया है.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की पहल के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के स्तर में पहले से गिरावट आई है.
सरकार ने ऐसे कई कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से काफी प्रदूषण कम हुआ है. इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत और ईवी नीति सहित अन्य कुछ कारण ऐसे रहे हैं,
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'वाहनों की आयु, प्रदूषण प्रमाणपत्रों की जांच 385 टीमें करेंगी, भारी यातायात वाली 90 सड़कें सूचीबद्ध की गईं, हम अन्य वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करेंगे.'
सीएम केजरीवाल ने प्रार्थना की है कि लोग ग्रीन दिल्ली मोबाइल एप्लिकेशन को डाउनलोड करें.
प्रदूषण के संबंध में किसी भी तरह की गतिविधि अगर कहीं भी दिखें तो सरकार को जानकारी दें. और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने में सहायता करें.