भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर हर कोई अपनी भविष्यवाणी कर रहा है. एक ज्योतिषी ने ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसमें टीम इंडिया पूरे ओवर नहीं खेल पाएगी.
इस मैच को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर भविष्यवक्ताओं तक ने अपने अनुमान जाहिर किए हैं.
मैच में भारत की शुरुआत अच्छी रहने के बाद उसे जल्दी-जल्दी कई विकेट गंवाने पड़े हैं.
ऐसे में एक ऐसी भविष्यवाणी वायरल हो गई है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूरे ओवर खेलने से पहले ही आउट होने की बात कही गई है.
उन्होंने टीम इंडिया के लिए मैच के अहम ओवर बताते हुए ट्वीट में भारतीय पारी का आखिरी अहम ओवर 47वां बताया है.
इस लिहाज से माना जा रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया के 47 ओवर में ऑलआउट होने का दावा किया है.
अब यह भविष्यवाणी कितनी सही निकलती है, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी.